रामनगर: रविवार यानि आज से पर्यटकों के लिए राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क खुल गए है। हर साल राजाजी नेशनल पार्क की सफारी के लिए देसी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं। कोरोनाकाल में लॉकडाउन के बाद पार्क मार्च में बंद हो गया था। आमतौर पर पार्क 15 जून तक पर्यटकों के लिए खुला रहता है। इस बार पार्क में पर्यटकों की अच्छी भीड़ उमडऩे की उम्मीद लगाई जा रही है।
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में शिक्षकों के तबादलों की तैयारी में विभाग, डेढ़ हजार से अधिक होंगे तबादले
राजाजी नेशनल पार्क में सात रेंज हैं। जिनमें पांच रेंज में पर्यटक आवाजाही करते हैं। मोतीचूर और चीला रेंज पर्यटकों की पहली पसंद हैं। पार्क की सफारी के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग होगी। हर दिन 300 वाहनों को पार्क में सफारी करने की अनुमति दी गई है। देशी पर्यटकों के लिए 150 रुपये टिकट है, जबकि विदेशी पर्यटकों के लिए 550 रुपये टिकट निर्धारित है। सफारी के लिए ट्रैक तैयार किए गए हैं।