प्रयागराज: प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी की पोती की पटाखे से झुलस कर मौत हो गई है।रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी की 6 साल की बेटी किया दिवाली की रात पटाखे से झुलस गई थी।इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया था कि वह करीब 60 फीसदी तक झुलस गई थी।

ये भी पढ़े: पहले मासूम का गैंगरेप, फिर दर्दनाक हत्‍या, बाद में भतीजी का लिवर खा गए दंपति

सांसद रीता जोशी ने हादसे के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और सीएम योगी से बात कर बेहतर इलाज के लिए मदद मांगी थी। इसके बाद बच्ची का इलाज दिल्ली के मिलिट्री हॉस्पिटल में शिफ्ट होना था। लेकिन उससे पहले ही बच्ची की मौत हो गई।

गौरतलब है कि बच्चों के साथ खेलते वक़्त पटाखा फटने से किया गंभीर रूप से झुलस गई थी। 6 साल की किया जोशी कुछ दिन पहले ही कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हुई थी। गुड़गांव के अस्पताल में रीता जोशी व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उसका इलाज हुआ था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here