चमोली:  श्री बदरीनाथ के कपाट आज यानि 19 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया रविवार को ही शुरु हो गई। रविवार को पूजा के बाद गणेश मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए थे।

ये भी पढ़ें:देवस्थानम बोर्ड पर त्रिवेंद्र को मिला योगी का साथ…

इसके बाद 16 नवंबर को आदिकेदार के कपाट बंद हो गए थे और 17 नवंबर को वेद ऋचाओं का वाचन बंद हुआ और 18 नवंबर को महालक्ष्मी पूजा की गई। अब आज पूरे विधि विधान के साथ दोपहर बाद 3:35 बजे बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे।

20 नवंबर सुबह साढे़ नौ बजे उद्धव जी व कुबेर जी का पांडुकेश्वर और रावल व आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी योगध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर के लिए प्रस्थान करेगी। 21 नवंबर सुबह 10 बजे श्री योगध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर से आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ पहुंचेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here