देहरादून: राजनीति में सियासी उठापटक तो आम बात है, लेकिन किसी विपक्ष पार्टी के सत्ताधारी पार्टी के मुख्यमंत्री के काम की तारीफ करना अहम बात है।
जी हां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को लेकर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता और उत्तरकाशी जिले से जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट ने बड़ा बयान देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को अब तक का सबसे ईमानदार मुख्यमंत्री बताया है। प्रदीप भट्ट का कहना है कि उत्तराखंड बनने के बाद जितने भी मुख्यमंत्री अभी तक बने हैं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उनमें से सबसे ईमानदार मुख्यमंत्री हैं। प्रदीप भट्ट का कहना है कि जो जांच अब शासन के द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा किए गए वित्तीय खर्चों को लेकर की जा रही है। उसमें जिला पंचायत के सदस्य पूरा सहयोग कर रहे हैं और वह भी पूरी तरीके से जांच में सहयोग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: छठ पूजा: देहरादून और हरिद्वार जिला प्रशासन ने आदेश किया जारी, नहरों और घाटों पर पूजा की अनुमति नहीं
प्रदीप भट्ट का कहना है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का जो नेतृत्व साढे 3 सालों से ज्यादा के कार्यकाल में रहा है उससे मुख्यमंत्री ने दिखा दिया है कि उत्तराखंड जैसे प्रदेश को ईमानदारी से कैसे चलाया जाता है।