देहरादून:  उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस महासचिव हरीश रावत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो आए दिन अपने फेसबुक वॉल या ट्वीटर के माध्यम कोई न कोई पोस्ट डालते ही रहते हैं। चाहे वो उनके भम्रण की हो, या किसी त्यौहार की या फिर त्रिवेंद्र सरकार पर वार ही क्यों न हो।

ये भी पढे: अब WhatsApp में भी कर सकेंगे आप अपने वीडियो को म्यूट, जानिए कैसे..!

वही हरीश रावत ने थराली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में हार के लिए जिम्मेदार ठहराने को लेकर  पार्टी में अपने विरोधियों पर निशाना साधा है, जिससे कांग्रेस पार्टी में हलचल मच गई है। उन्होंने कहा कि उनकी जनसभा की वजह से पार्टी को हार मिली तो फिर उन्हें राज्य में 59 सीटों की चुनावी हार के लिए जिम्मेदार माना जाना चाहिए। इस नई खोज के लिए वह कांग्रेसजनों विशेष रूप से चमोली के कांग्रेसजनों को धन्यवाद देते हैं।

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि घाट में उनकी जनसभा को हार का कारण बताए जाने की नई जानकारी कर्णप्रयाग से सामने आई है। रावत की प्रतिक्रिया को आने वाले वक्त में पार्टी के भीतर सियासी हलचल के तौर पर देखा जा रहा है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here