देहरादून: शुक्रवार रात देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमे एक युवती की मौत हो गई। घटना पटेलनगर थाना क्षेत्र के पथरीबाग की है। जहां एक कार सवार ने स्कूटी सवार दो युवतियों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवती शीतल अग्रवाल की मौके पर मौत हो गयी जबकि एक युवती घायल है।

पटेल नगर कोतवाली इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि शुक्रवार की रात एक कार कारगी से पटेल नगर की ओर जा रही थी जबकि स्कूटर पर सवार दो युवतियां स्कूटर से घर की ओर जा रही थीं।

ये भी पढ़ें:IAS एकेडमी मसूरी में 33 ट्रेनी ऑफिसर को हुआ कोरोना

जानकारी के मुताबिक बीती रात 9:00 बजे करीब क्षेत्र में ब्लेसिंग फार्म के समीप तेज गति से आ रही कार ने स्कूटर को टक्कर मारी, जिस कारण स्कूटर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में स्कूटर सवार शीतल (21) पुत्रीय पवन अग्रवाल निवासी पथरीबाग साथ इशिका (19) पुत्री पुरुषोत्तम अग्रवाल निवासी अंबिकापुर छत्तीसगढ़ गंभीर रूप से घायल हुई। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने शीतल को मृत घोषित किया। इशिका की हालत गंभीर बनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here