देहरादून: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रावत कभी संन्यास नहीं ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि हरीश रावत जीवन भर राजनीति में रहने के इच्छुक हैं। क्योंकि न तो राहुल गांधी कभी प्रधानमंत्री बनेंगे और न कभी हरीश रावत राजनीति से सन्यास लेंगे।
उन्होंने हरिद्वार में गंगा को पुनः गंगा माँ के रूप में नदी की मान्यता देने के मुख्यमंत्री के निर्णय का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि हरीश रावत ने जो गलती की थी उसे अब ठीक किया गया है।
ये भी पढ़ें: वीडियो: मैथिली ठाकुर ने गाया उत्तराखंडी मांगल, सोशल मीडिया पर लोग खूब कर रहे हैं पसंद
वही उन्होंने अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की तैयारी को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि अगले चुनाव में टिकट का आधार परफ़ोरमेंस होगी। वैसे प्रदेश में हमारे विधायक अच्छा काम कर रहे हैं। किंतु चुनाव से छः माह पूर्व सर्वे कराया जाएगा।