उत्तराखंड की संस्कृति को हमारे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोग काफी पसंद करते हैं। यहां के खान पान, रहन सहन और जो उत्तराखंड का पहनावा है उसको हमारे देश के साथ-साथ विदेशों में भी काफी पसंद किया जाता है और जो विदेशी लोग हैं वह यहां आकर यहां की संस्कृति से रूबरू होकर यहां की संस्कृति को सजोकर अपने देशों में लेकर जाते हैं।
वही यहां के लोकगीतों की बात करें उन गीतों से कहीं ना कहीं पहाड़ की जीवनी भी जुड़ी है। इसी के चलते एक ताजा उदाहरण है कि भोजपुरी गायिका मैथिली ठाकुर उत्तराखंड का मंगल गीत गाया तो लोग उसको सोशल मीडिया पर काफी पसंद कर रहे हैं और उसके नीचे कमेंट कर उनको सराहा भी जा रहा है हम आपको सुनाते हैं मैथिली ठाकुर की आवाज में पहाड़ का यह सुंदर मांगल गीत…
ये भी पढ़ें: इतने भारतीयों को पहले चरण में मिलेगी कोरोना वैक्सीन, जाने कितनी होगी कीमत
https://www.facebook.com/maithilithakurofficial/videos/1363847710618671/
तो आपने सुना होगा यह पहाड़ी मांगल मैथिली ठाकुर की आवाज में अगर आपको पसंद आए तो अपनी संस्कृति को बचाने के लिए इसको खूब शेयर करें और जो हमारी आने वाली पीढ़ी है वह इस संस्कृति से रूबरू हो सके और हमारी नई पीढ़ी को हमारी संस्कृति के बारे में जान सके और हमारे उत्तराखंड के साथ-साथ देश विदेशों में भी लोग इसे देख सकें।