ऋषिकेश: उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को AIIMS ऋषिकेश में भर्ती किया गया है। बीते रविवार को राज्यपाल की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद राज्यपाल आइसोलेट हो गईं थी। उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने की जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दी थी। साथ ही उनके संपर्क में आने वालों से अपील की कि वो भी अपनी जांच करवाएं।
ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, बेटे को भी चाकू मारकर किया घायल, हालात नाजुक
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि राज्यपाल को प्राइवेट वॉर्ड में भर्ती किया गया है। यहां वे चिकित्सकों की टीम की निगरानी में रहेंगी। इससे पहले कल उन्होंने ट्वीट कर बताया कि वे एसिम्प्टमैटिक हैं और उन्हें कोई परेशानी नहीं है।