भारत में कोरोना के संक्रमण ने फिर से अपने पैर फैलाना शुरू कर दिया है। इन सब के बीच अच्छी बात यह है कि कोरोना वैक्सीन को लेकर हम काफी सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रहे हैं। कई वैक्सीन निर्माता कंपनियों का परीक्षण अंतिम चरण में है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो भारत में जनवरी अंत या फरवरी के शुरुआती सप्ताह में लोगों को वैक्सीन मिल सकती है।
ये भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राज्यपाल बेबी रानी मौर्य एम्स में भर्ती
इतना ही नहीं, इसका फायदा समाज के हर तबके के लोगों को हो इसके लिए भी सरकार योजना बना रही है। प्रधानमंत्री ने हाल ही में कहा था कि “हम वैक्सीन के भंडारण से लेकर वितरण तक की योजना पर काम कर रहे हैं।” वैक्सीन का टीकाकरण सबसे पहले कोरोना वॉरियर्स को किया जाएगा। बता दें कि केंद्र सरकार वैक्सीन के खुराक की खरीद के लिए वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों के साथ एक अनुबंध को अंतिम रूप दे रही है।
एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि सरकार ने इन कंपनियों से थोक में बेहतर कीमत पर वैक्सीन खरीदने की बात की है। दो-शॉट वाले टीके के लिए एमआरपी जो कि 500-600 रुपये के करीब हो सकती है, उससे आधी कीमत पर खरीदने की योजना सरकार बना रही है। वही पहले चरण में सरकार 25 करोड़ भारतीयों को वैक्सीन देने की योजना बना रही है।