श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में गुरुवार को एचएमटी इलाके में आतंवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए फायरिंग की है। खबर है कि इस आतंकी हमले में दो जवान शहीद हुए हैं। सुरक्षाबलों ने एचएमटी इलाके की घेराबंदी करते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना का दिल का दौरा पड़ने से निधन
शहीद होने वाले जवानों के नाम राणा मंडोल और जिआउल हक बताया जा रहा है। आईजी विजय कुमार ने बताया कि, हमारे आर्मी के जवान रूटीन ड्यूटी पर थे, इसी दौरान तीन आतंकियों ने फायरिंग कर दी। हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं। हमला होने के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। बताया जा रहा है कार में 2-3 अतांकी थे, उनमें एक स्थानीय और दो पाकिस्तानी हैं।