देहरादून: प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के लिए एंटीजन टेस्ट की कीमत 40 रुपये घटा दी है। जिसके बाद अब इस टेस्ट के लिए 679 रुपये भुगतान करना होगा।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड : इधर फेर हुए पूरे, उधर दूल्हे को उठा ले गई प्रशासन की टीम, जाने क्या है मामला
बता दें कि एंटीजन टेस्ट की वर्तमान में कीमत 719 रुपये है। अब इसे घटाने से आम लोगों को राहत मिलेगी। इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने यह जानकारी दी।विगत सप्ताह से कोरोना के मामले प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे है। बुधवार को 482 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें अकेले देहरादून में 157 लोग में कोरोना की पुष्टि हुई है।
अभी तक प्रदेश में कुल 72642 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 66147 लोग स्वस्थ हो गए हैं। फिलहाल अभी 4658 एक्टिव केस हैं। 652 मरीज राज्य से बाहर गए हैं।