देहरादून: अगर आप रोजगार की तलाश में है तो ये खबर आपके लिए। कर्मचारी चयन आयोग ने 12वीं पास युवाओं के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। सभी पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2020 रखी गई है। आवेदन करने के लिए Gen/OBC/EWS कैटेगरी के आवेदकों को 100 रुपये जबकि SC/ST/PWD/ कैटेगरी और महिला आवेदकों को कोई आवेदक शुल्क नहीं चुकाना होगा।
ये भी पढ़ें: गूलर पुल हादसा: सरकार की बड़ी कार्रवाई, तीन अधिकारियों पर गिरी गाज
शैक्षिक योग्यता…
- आवेदक का बारहवीं पास होना अनिवार्य है।
पदों के नाम व संख्या…
पदों की संख्या- विभिन्न पद
- लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) / जूनियर सचिवालय सहायक
- डाक सहायक (पीए) / छंटनी सहायक (एसए)
- डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)
- डाटा एंट्री ऑपरेटर, ग्रेड-A
आवेदन की अंतिम तिथि
- आवेदन करने की अंतिम तिथि: 15-12-2020
- कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तिथि (टियर- I): 12-04-2021 से 27-04-2021 तक
आयु सीमा…
- उम्मीदवार की अधिकतम आयु 01-01-2021 को 18 से 27 वर्ष के अंदर होनी चाहिए।
सिलेक्शन कैसे होगा…
- इस सरकारी नौकरी में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (टियर- I), वर्णनात्मक पेपर (टियर- II) और कौशल परीक्षा/ टाइपिंग टेस्ट (टियर- III) में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।
सैलरी…
- वेतनमान 19,900 – 92,300/- INR रहेगा।
आवेदन कैसे करें…
- इच्छुक उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग के विभिन्न पदों के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
- https://ssc.nic.in/Portal/Apply