चंपावत: चंपावत में एसएसबी पंचम वाहिनी के एक जवान की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया है। जवान का शव वाहिनी परिसर स्थित चार मंजिला भवन के पास पड़ा मिला।
मृतक जवान विनोद पंवार पुत्र सुरेश पंवार मध्य प्रदेश के इछावर, जिला सिरोह का रहने वाला था और पंचम वाहिनी में तैनात था। वह तीन-चार दिन पहले ही घर से छुट्टी बिताकर लौटे थे। उन्हें कोविड-19 के नियमों के तहत वाहिनी परिसर में बने क्वारंटीन सेंटर में क्वारंटीन किया गया था।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को एम्स से मिली छुट्टी, लेकिन यहां रहेंगी आइसोलेट
बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार रात वह अचानक वहां से गायब हो गए। काफी खोजबीन के बाद जब नहीं मिले तो इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई। शुक्रवार सुबह जवान का शव वाहिनी परिसर स्थित चार मंजिला भवन के पास पड़ा मिला। जांच में पता चला है कि वह शराब पीने का आदी था प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि नशे की हालत में चार मंजिले भवन से गिरने से जवान की मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।