देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार में लगातार तेज ही होती जा रही है। प्रदेश में रोज कोरोना संक्रमण के बड़ी संख्या में नए मामले आने का सिलसिला जारी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 81 हजार के पार पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें: IMA PASSING OUT PARADE: देश को मिले 325 जांबाज अफसर, उत्तराखंड से मिले इतने अफसर
वहीं अब खबर मिल रही है कि उत्तराखंड सरकार में मंत्री रेखा आर्या भी कोरोना पॉजीटिव हो गई हैं। रेखा आर्या ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। रेखा आर्या ने ट्वीट किया- मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं एसिम्प्टमैटिक हूँ और कोई परेशानी नहीं है । डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जाँच करवाएं।
मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं एसिम्प्टमैटिक हूँ और कोई परेशानी नहीं है । डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जाँच करवाएं।
— Rekha Arya (@rekhaaryaoffice) December 12, 2020