देहरादून : कोरोना की वैक्सीन को लेकर इंतजार आखिरकार खत्म हुआ भारत में कोरोना वैक्सीन तैयार होने के बाद प्रत्येक राज्यों को कोरोना वैक्सीन भेजी जा रही है इसी के तहत आज उत्तराखंड में भी कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है
कोरोना की वैक्सीन पुणे से वैक्सीन लेकर विशेष विमान वाया मुंबई होते हुए ठीक दोपहर 2 बजकर 45 मिनट जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुँचा
उत्तराखंड को सिरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप लगभग एक लाख 13 हजार वैक्सीन के टीके उत्तराखंड पहुंच गए हैं । वैक्सीन के दो डोज के हिसाब से 50 हजार हेल्थ वर्कर्स को टीके लगाए जाएंगे पहली वैक्सीन लगाने के 28 दिन के भीतर दूसरी डोज दी जाएगी। देशभर में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन टीके लगाए जाने है ऐसे में सबसे पहले हेल्थ वर्कर को कोरोना वैक्सीन की डोज दिए जाएंगे और उसके बाद सिक्योरिटी फोर्स में वैक्सीन के डोज दिए जाएंगे। उत्तराखंड में देहरादून स्टेट सेंटर बनाया गया है तो वही अल्मोड़ा पौड़ी को सब सेंटर बनाया गया है