देहरादून : सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जिसमे सचिवालय होमगार्ड के बकाया एरियर की राशि को जारी करने का फैसला सबसे महत्वपूर्ण था।

  • सचिवालय होमगार्डस ड्यूटी भत्ते के भुगतान की स्वीकृति।
    मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में कार्यरत 309 होमगार्डस के ड्यूटी भत्ते के भुगतान को स्वीकृति दे दी है।
  • खास खबर-आईएएस दीपक रावत को काम मे दिखे कमी और कार्यवाही न हो शायद ही हो,पढ़े इस बार क्या हुआ?
  • 2017 से 2018 तक के अवशेष ड्यूटी भत्ते के एरियर भुगतान का बकाया था।
  • जिसमे पहली किस्त के रूप में 1 करोड़ 24 लाख 38 हजार 6 सौ रूपये की धनराशि स्वीकृति की है।
  • सीएम ने साइंस सिटी देहरादून की स्थापना से सम्बन्धित कार्यों में तेजी लाये जाने के लिये तीन समितियों के गठन को मंजूरी प्रदान की है।
  • गठित की जाने वाली समितियों में प्रबंध निकाय समिति, कार्यकारिणी समिति तथा प्रकल्प अनुश्रवण समिति शामिल हैं।
  • इन संस्थानों व विद्यालयों में भी भोजन भत्ता होगा 4500
  • मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने समाज कल्याण एवं जनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत अनुसूचित जाति/जनजाति की संस्थाओं के भोजन भत्ता बढ़ा दिया है।
  • जिसमें औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रावासों, एकलव्य आवासीय विद्यालयों, राजकीय वृद्ध अशक्त गृह, राजकीय मिक्षुक गृह शामिल है।
  • अब आश्रम पद्धति विद्यालयों की भांति भोजन भत्ते की दर 3000 के स्थान पर 4500 रूपये किये जाने की स्वीकृति प्रदान की हैं।
  • ऊधमसिंहनगर के लालकोठी शारदा घाट मंदिर व भारामल मंदिर के सौन्दर्यीकरण।
  • मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ऊधमसिंहनगर के लालकोठी शारदा घाट मंदिर एवं भारामल मंदिर के सौन्दर्यीकरण धनराशि स्वीकृत की है।
  • जिसमे सीएम ने 49.72 लाख की धनराशि प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राजकीय इण्टर कॉलेज मिसराश पट्टी सहसपुर, देहरादून के भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता रमेश प्रसाद बडोनी को विदेश जाने की अनुमति दी दी है। बडोनी 01 अगस्त, 2021 से 31 दिसम्बर, 2021 तक यूनाइटेड स्टेट-इण्डिया एजुकेशन फाउण्डेशन के तहत USIEF(FULBRIGHT DAI) प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने अमेरिका जा रहे है।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जे0एल0एन0 जिला चिकित्सालय, रूद्रपुर ऊधमसिंहनगर में मरीज के उपचार में हुई लापरवाही पर अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ0 मनोज कुमार तिवारी को कठोरतम चेतावनी निर्गत करने की स्वीकृति प्रदान की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here