जोशीमठ : आपदा प्रभावित सुमना-2 इलाके में सोमवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। रेस्क्यू के दौरान सुबह घटना स्थल से एक और शव बरामद किया गया, जिसके बाद मृतकों की संख्या 13 हो गई है। इससे पहले रविवार को दो शव बरामद हुए थे।

रविवार को वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर द्वारा सुमना से 11 शव रेस्क्यू कर जोशीमठ लाए गए। अभी भी प्रभावित क्षेत्र में छह मजदूर लापता चल रहे हैं। इन मजदूरों की सेना के जवानों द्वारा ढूंढखोज की जा रही है। सुरक्षित बचे 384 मजदूरों को सेना कैंप में शरण दी गई है। वहीं, सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा जोशीमठ-मलारी हाईवे पर मलारी से आगे बिछी बर्फ को हटाने का काम भी शुरू कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here