उत्तरकाशी: कोविड19 में नौकरी छोड़कर अपनाया मुर्गी पालन व्यवसाय…

आज है लाखों की आमदानी…

देहरादून में एक अस्पताल से जनसंपर्क अधिकारी की नौकरी छोड़ने के बाद प्रखडं नौगांव लोदन निवासी रोबिन वर्मा ने आज गांव में ही मुर्गि पालन का व्यवसाय अपना लिया है।
रोबिन एम ए पास हैं और विभिन्न कंपनीयों में काम कर चुके हैं, कोरोना काल में बेरोजगार हुये रोबिन वर्मा ने आपने घर लोदन लोदन आकर मुर्गि पालन का व्यवसाय अपना लिया है, लोदन डामटा और बर्नीगाड़ के बिचोंबिच का क्षेत्र है।


रोबिन ने जब मुर्गि पालन में अपना कारोबार शुरू किया तो पहले दौर में 1हजार मुर्गे मुर्गीयायों की एक फार्म तैयार कर दी जो पहाड़ के लिहाज से अधिक भी थी और एक चुनौती भी, 1हजार मुर्गियों मे 6सौ कड़कनाथ व 4सौ वन राजा प्रजाति के मुर्गे मुर्गियाँ थी, रोबिन ने तकरिवन 5लाख से अधिक की लागत से यह व्यवसाय अपनाया था, रोबिन बतातें हैं कि आज वह अंडे मुर्गे का निर्यात खूब कर रहे हैं और उनकी पहले दफा 5माह में 1लाख की आमदानी हुई थी।
आज वर्मा मुर्गि फार्माहाऊस में 15सौं मुर्गियाँ व मुर्गे हैं जिसमें 8सौ कड़कनाथ मुर्गे मुर्गियाँ हैं। बताया कि मुर्गियाँ एक दिन में 200से अधिक अंडे देती हैं।
रोबिन ने बताया की उनके फार्म में अंडे मुर्गे 24घंटे उपलब्ध हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here