देहरादून: सीटू से संबंद्ध उत्तराखंड भोजन माता कामगार यूनियन ने पांच हजार मानदेय का शाशनादेश जारी करने की मांग को लेकर सचिवालय कूच किया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें सुभाष रोड पर बैरिकेड लगाकर रोक दिया। जिस पर वे वहीं धरने पर बैठ गईं। भोजन माताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चेतावनी दी कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी वह धरना समाप्त नहीं करेंगी।

बुधवार को प्रदर्शन के दौरान सीटू के प्रांतीय महामंत्री मोनिका ने कहा कि उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने जुलाई माह में भोजन माताओं के मानदेय मे वृद्धि की जाने की घोषणा की थी, किंतु घोषणा के चार माह बाद भी इस घोषणा को अमल में नहीं लाया गया।

 

इस अवसर पर सीटू उपाध्यक्ष भगवंत पयाल, रविंद्र नौडियाल, टिका प्रसाद पोखरियाल, रोशनी बिष्ट, रेखा राणा, ऐश्वर्या जुयाल, कबूतरी देवी, फूली देवी, लक्ष्मी देवी, अनुसुइया देवी, कमल देवी, विजया, संजो, सलोचना, सुमित्रा, गुड्डी सती, आशा देवी, पुष्प देवी, दीपा देवी, सुमित्रा देवी, बीना देवी, सुनीता देवी, सरोजनी, रजनी रावत, अनिशा, विमल कौशल, रोशनी देवी, उर्मिला नेगी, मंजू नेगी, रेखा, सरोजनी, मंजू नौटियाल, आशा, पुलमा देवी, संगीता बिष्ट, नगमा, गीता, सलोचना कपूर, कमला अर्चना, पुष्पा, मानवती, बिमला, राधा रमोला आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here