देहरादून: आज उत्तराखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज होनी है। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक होने के साथ ही आगामी उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी है, इसीलिए ये उत्तराखंड कैबिनेट बैठक काफी अहम मानी जा रही है। उत्तराखंड कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शाम को पांच बजे सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में होगी।

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीते दिनों चारधाम देवस्थानम प्रबंधन अधिनियम वापस लेने का फैसला ले चुके है, लिहाज ये प्रस्ताव आज की कैबिनेट बैठक में लाया जा सकता है। ताकि आगामी उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में देवस्थानम बोर्ड को रद्द किया जा सके।

इसके अलावा दुकानों के विषय पर भी कैबिनेट बैठक में कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते है। वहीं आगामी उत्तराखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र में सरकार भू-कानून और धर्मांतरण कानून पर कोई बड़ा कमद उठा सकती है, जिससे पहले आज अहम होने वाले उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में चर्चा हो सकती है।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तारिखों की घोषणा भी जल्द ही होने वाली है। इसीलिए सरकार कैबिनेट बैठक में कुछ जनहित से जुड़े बड़े प्रस्ताव भी पास कर सकती है, जिन्हें आगामी उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पास किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here