हरिद्वार: हरिद्वार में हुई धर्म संसद के दौरान हेट स्पीच पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद हरकत में आई हरिद्वार पुलिस ने मामले में तीसरी गिरफ्तारी की है। हरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच मामले में हरिद्वार पुलिस ने दिनेशानंद भारती उर्फ सागर सिंधु महाराज को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि, 26 अप्रैल को सुनवाई के दौरान उत्तराखंड और हिमाचल में आयोजित धर्म संसद के दौरान दिए गए भड़काऊ भाषणों के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दोनों राज्यों की सरकारों को फटकार लगाई थी और दोनों सरकारों से 9 मई तक जवाब मांगा है।

काली सेना के राज्य संयोजक स्वामी दिनेशानंद भारती उर्फ सागर सिंधु महाराज को धर्मनगरी हरिद्वार धर्म संसद में हेट स्पीच मामले  में हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले 13 जनवरी की 2022 को हरिद्वार पुलिस जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की गिरफ्तारी कर चुकी है। वहीं, 15 जनवरी 2022 को पुलिस ने स्वामी यति नरसिंहानंद गिरि को गिरफ्तार किया था। हालांकि, इस मामले में यति नरसिंहानंद गिरि को जमानत मिल गई है। लेकिन, जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी अभी भी जेल में बंद हैं। फिलहाल, हरिद्वार पुलिस दिनेशानंद भारती भारती को हरिद्वार कोतवाली में कागजी कार्रवाई कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here