देहरादून: मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पांच पर्वतीय जिलों में शुक्रवार को हल्की से हल्की बारिश की संभावना जताई है। उत्तराखंड के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है।

मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की से हल्की बारिश की संभावना है। दिन के समय तेज और झोंकेदार सतही हवाएं चलने की संभावना है।

शनिवार को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले स्थानों में हल्की से हल्की बारिश, गर्जना के साथ बारिश का अनुमान है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। आठ और नौ मई को उत्तराखंड में मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है।

पिछले चौबीस घंटों में राज्य में 128 एमएम बारिश हुई। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सबसे अधिक बारिश बागेश्वर, पौड़ी, देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, यूएसनगर, चमोली में हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here