आंध्रप्रदेश: आंध्र प्रदेश में आग लगने का मामला सामने आया है। विजयवाड़ा में एक होटल में आज सुबह आग लग गई। इस हादसे में 9 लोगों की जान चली गई। इस होटल का इस्तेमाल विजयवाड़ा का एक अस्पताल कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए कर रहा था। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं। आग पर अब काबू पा लिया गया है।
विजयवाड़ा पुलिस के मुताबिक, इस आग के बाद होटल से अभी तक 30 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि 9 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि इस होटल में कोरोना के कितने मरीज थे और क्या मृतकों में कोई कोरोना संक्रमित है या नहीं। इस घटना के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। सीएम ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों को परिजनों को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है।