देहरादून: उत्तराखंड में गुरुवार को दूसरे दिन नए मरीजों की संख्या 1000 से ज्यादा है। गुरुवार 1015 नए लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 28226 हो गया है।

देहरादून में सबसे ज्यादा 275 नए सामने आए हैं। जबकि, दूसरे नंबर पर उधम सिंह नगर में 248 नए मरीज चिन्हित हुए। उत्तराखंड में वर्तमान में 8955 एक्टिव केस हैं। जबकि, 18783 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 377 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत हो चुकी है। जबकि, 1241 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

देहरादून में 275, अल्मोड़ा 24, बागेश्वर 18, चमोली में 24, चम्पावत में 00, हरिद्वार में 157, नैनीताल में 118, पौड़ी गढ़वाल में 58, पिथौरागढ़ में 41, रुद्रप्रयाग में 30, टिहरी गढ़वाल में 21 ऊधमसिंहनगर 248 और उत्तरकाशी में 01 नए मरीज चिन्हित हुए हैं। वही आज 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here