देहरादून: कोरोना महामारी जैसी बीमारी के बीच 2021 में होने वाले हरिद्वार कुंभ में कोरोना से बचाव के मद्देनजर सुरक्षा उपायों पर खास फोकस रहेगा। कुंभ में बड़ी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।

वहीं उत्तराखंड में जल्द ही 3250 होमगार्ड और नर्सों की भर्ती होने जा रही है। कुंभ मेले को देखते हुए सरकार इन भर्तियों को मंजूरी दे दी है। होमगार्ड और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए नर्सों की भर्ती प्राविधिक शिक्षा विभाग के जरिए की जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गृह और स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजे गए प्रस्तावों पर मुहर लगा दी है।

ये भी पढ़ें: सावधानी है जरूरी, क्योंकि हर जान है मूल्यवान: सीएम रावत

इस कड़ी में 3250 होमगार्ड की भर्ती का प्रस्ताव होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा निदेशालय द्वारा शासन को भेजा गया था। जिसपर मुख्यमंत्री ने पुलिस और अन्य आनुषांगिक इकाइयों के साथ होमगार्ड की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। अब जल्द 3250 होमगार्ड की नियुक्ति की जा सकेगी। नर्सों की शीध्र भर्ती के भी निर्देश मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्राविधिक शिक्षा विभाग को दिए है।

आपको बता दें कि अभी विभाग में 6500 से अधिक होमगार्ड हैं, जो विभिन्न विभागों में कार्यरत हैं। केंद्र सरकार ने कुछ समय पहले राज्य में होमगार्ड की संख्या 10 हजार तक करने की अनुमति दे चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here