अभी कुछ दिन पहले दिल्ली के मालवीय नगर से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें बुजुर्ग दंपति “बाबा का ढाबा” नाम से अपना ढाबा चलाते हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद वहां पर उनकी मदद करने के लिए बहुत से लोग पहुंचे और समाज सेवक से लेकर नेता हो या अभिनेता सारे लोगों ने इस वीडियो पर अपनी अपनी राय रखी और उनकी मदद करने के लिए आगे भी आए।
ये भी पढ़ें:वीडियो: आप सब लोगों के एक शेयर ने बदल दी बाबा जी की जिंदगी…
आज ऐसी ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट देखी तो दिल भावुक हो गया। हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के लोक गायक संतराम और उनकी धर्मपत्नी आनंदी देवी की दोनों नेत्रहीन है और उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के धौलाना गांव में रहते हैं। वर्तमान में बहुत ही मुश्किल से अपना जीवन यापन कर रहे हैं और उनकी कोई संतान भी नहीं है जो इनकी देखभाल कर सकें। नेत्रहीन होने के बाद भी संतराम जी सुंदर गायकी की मिसाल आज भी पेश करते है किंतु ग्लैमर ना होने के कारण या यूं कहे कि गरीबी इस कलाकार के जीवन को लील हो गई। आज यह बुजुर्ग दंपत्ति बस यही आस लगाए बैठे हैं कि सरकार उनकी सुन ले और कोई मदद का हाथ आगे बढ़ाएं। वहीं अगर आप और हम मिलकर लोक गायक संतराम जी की कुछ मदद करें तो उनके जीवन में खुशहाली लौट आएगी।