नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 13 सितम्बर 2020 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में नीट 2020 की परीक्षा आयोजित की थी। जिसके बाद देश के शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्वीट करने नीट 2020 रिजल्ट को 16 अक्टूबर 2020 को घोषित करने की सूचना दी थी। NEET Result 2020 केवल ऑनलाइन ही जारी किया जायेगा। किसी भी उम्मीदवार को व्यक्तिगत रूप से या किसी अन्य रूप से रिजल्ट की कोई जानकारी नहीं दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय समेत 16 के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, जानिए क्या है पूरा मामला

वही आज अभ्यार्थियों का इंतजार कुछ ही देर में खत्म होने वाला है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित NEET 2020 परीक्षा का रिजल्ट कुछ ही देर में घोषित किया जायेगा। NEET का रिजल्ट एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in जारी किया जायेगा।

फिलहाल एनटीए की ओर से आज रिजल्ट का टाइम कन्फर्म नहीं किया गया है। जो कैंडिडेट्स नीट की परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपने रिजल्ट ऑफिशियल साईट पर चेक कर सकेंगें। बता दें कि नीट यूजी -2020 की परीक्षा 13 सितंबर 2020 और 14 अक्टूबर 2020 को आयोजित की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here