केदारनाथ: बम भोले के जयकारों के साथ आज प्रातःकाल केदारनाथ के कपाट शीतकालीन के लिए बंद हो गए हैं।सोमवार सुबह 5:30 बजे पूरे विधि-विधान के साथ मंदिर के कपाट बंद किए गए। इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

https://www.facebook.com/dainikuttarakhand/videos/1551153615070161/

भैयादूज पर सुबह दो बजे से ही केदारनाथ में विशेष पूजा-अर्चना शुरू हो गई। मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग द्वारा बाबा केदार के स्वयंभू ज्योतिर्लिंग को समाधि रूप देकर भष्म से ढक दिया गया। सुबह 4 बजे भोगमूर्ति को चल उत्सव विग्रह डोली में विराजमान करते हुए भक्तों के दर्शनार्थ मंदिर परिसर में रखा गया। साथ ही अन्य धार्मिक औपचारिकताओं को पूरा करते हुए सुबह 5.30 बजे मंदिर के गर्भगृह के कपाट बंद किए गए।

ये भी पढ़ें:शीतकाल के लिए बंद हुए गंगोत्री धाम के कपाट, जानिए कब बंद होंगे अन्य धामों के कपाट

मंदिर के कपाट बंद करने के बाद उत्सव डोली केदारनाथ मंदिर की तीन परिक्रमा करते हुए शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए प्रस्थान कर गई।

https://www.facebook.com/185075668917735/posts/826597344765561/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here