देहरादून : आज उत्तराखंड सचिवालय में होने वाली तीरथ मंत्रिमंडल की बैठक कई मायनों में बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। सचिवालय के अब्दुल कलाम भवन में होने वाली इस बैठक में कोविड-19 के हालातों को लेकर विस्तृत चर्चा हो सकती है। इसके अलावा इस कैबिनेट बैठक में प्राधिकरण में नक्शा पास कराने को लेकर संशोधन के अलावा कर्मचारियों की सेवा नियमावली से जुड़े हुए कई अहम विषय आ सकते हैं।

गौर हो कि प्रदेश में कोविड-19 के हालातों में अब लगातार सुधार हो रहा है। इसे देखते हुए प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की अब सरकार की पुरजोर कोशिश होगी। इसे देखते हुए आगामी मंत्रिमंडल की बैठक में उद्योगों से जुड़े हुए कुछ विषयों पर फैसले लिए जा सकते हैं। वहीं प्रदेश में रोजगार और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार कोई बड़ा कदम उठा सकती है।

पिछली कैबिनेट बैठक में सरकार ने आमजन को राहत देते हुए सस्ता गल्ला राशन के साथ-साथ चीनी देने का ऐलान किया था। जनहित में कई बड़े फैसले पिछली कैबिनेट बैठक में सरकार द्वारा लिए गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here